Tea

Masala Tea

  Aug 23, 2020 |   Jyoti Gupta |
  • 466 views
  • 7 shares
  • 4 serves
  • 00h:10m prep
  • 00h:20m cook

मसाला चाय को जब सरदर्द गले में खरास होने पर मसाला चाय पीने से हमे स्वस्थ रखने में बहुत फायदेमंद करता हैं और माइंड फ्रेश हो जाता है | मसाला चाय में इस्तेमाल होने वाले मसाले जैसे की कालीमिर्च, सौंफ, लौंग, इलाइची, दालचीनी और अदरक चाय को गुणों से भर देती है जो की हमे बहुत सी बीमारियों से लड़ने की ताक़त देते हैं।

Ingredients
  • दूध – 2 कप
  • पानी – 3.5 कप
  • चाय पत्ती – 2 छोटा चम्मच
  • साबुत काली मिर्च – 5
  • लौंग – 3
  • छोटी इलाइची – 2
  • दालचीनी – 1,1/2 छोटा टुकड़ा
  • सौंफ – 1 छोटा चम्मच
  • अदरक – 1 inch छोटा टुकड़ा
  • चीनी – स्वादानुसार
Cooking Instructions
  1. सबसे पहले आप दूध और पानी को उबलने के लिए रख दे और तब तक आप कूट ले मसालों को साबुत काली मिर्च, लौंग, इलाइची, दालचीनी, सौंफ, और अदरक को.
  2. दूध और पानी उबलने पर पैन में चाय पत्ती डालें |
  3. 5 मिनट उबलने पर पैन में चीनी डालें |
  4. फिर कुटे हुए मसाले डाल कर मीडियम आँच 5 मिनट पर उबालें।
  5. फिर तेज़ आँच पर एक उबाला दिलवाएं। 
  6. फिर आंच धीमी करके चाय को तीन उबाला दिलवाएं। 
  7. गैस को बंद करे|
  8. तैयार चाय को कप में छान कर गरमा गरम परोसें मसाला चाय का आनंद लें।
Note:
  • चाय को अच्छे से पकाने का सही तरीका है धीमी आँच पर पकाना।
  • मसाला चाय में तुलसी भी डाली जा सकती है। इसमें आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा दूध डाल सकते है। 
  • अगर कडक चाय पसंद है तो ज्यादा देर उबाले और अगर कम कडक पसंद है तो कम देर उबाले।

Comments

Leave a comment

Please select rating :)
Please write something :)
Please ensure that you are human.