Ice Creams
Mango Ice Cream
- 250 views
- 4 shares
- 4 serves
- 00h:10m prep
- 05h:00m cook
गर्मियों में आइसक्रीम और वो भी आम की हर किसी के मुंह से वाह ही निकलेगा। तब देर किस बात की घर पर आसानी से बनाएं मेंगो आइसक्रीम।
Ingredients
- आम - 2
- दूध - 1/2 लीटर
- क्रीम - 1 कप
- चीनी - 1/2 कप
- मुनक्का - 2
- कार्न फ्लोर - 2 टेबल स्पून
Cooking Instructions
- सबसे पहले आप ¼ कप दूध बचा कर बाकी दूध को एक भारी तले के भगोने में गर्म करने के लिए रख दें।
- अब आप आम के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े अलग रख दें। बाकी आम के टुकड़ों को चीनी के साथ पीस कर पतला पेस्ट बना लें।
- इसके बाद आप अलग रखे हुए ठंडे दूध में कार्न फ्लोर डालकर चिकना सा घोल बना लें,
- दूध में उबाल आ जाने पर कार्न फ्लोर घुला हुआ दूध उबलते हुए दूध में मिलाएं, दूध को लगातार चलाते हुए मध्यम आंच पर गाढ़ा होने तक पकायें।
- आइसक्रीम बनाने के लिएं आपका दूध तैयार है अब गैस को बन्द कर दें और दूध को बिलकुल ठंडा होने दें।
- दूध के ठंडा होने पर आप इसमें आम की प्यूरी और क्रीम को मिला कर फैट लें। आम के छोटे टुकड़े भी इस मिश्रण में मिक्स कर लें।
- अब आप इस तैयार मिक्सचर को जमाने के लिए गिलास या एयरटाइट आइसक्रीम मोल्ड में डालें और जमने के लिए फ्रीजर में पांच घंटों के लिए रख दीजिये। ऊपर मुनका से गार्निश करे |
- तय समय के बाद आपकी स्वादिस्ट मेंगो आइसक्रीम तैयार है।
Comments
Leave a comment
More Recipes from Ice Creams
Latest Recipes View All
Recipe of the Day!
Enter your email to receive delicious recipes daily in your inbox!