Sweets
Gajar Ka Halwa
- 251 views
- 3 shares
- 6 serves
- 00h:15m prep
- 00h:50m cook
गाजर के हलवे में फाइबर की मात्रा से भरपूर गाजर में कैरीटोनॉइड, पोटैशियम, विटामिन, विटामिन ए जैसे पोषक तत्व की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो ब्लड प्यूरीफायर करने का काम करती है. इसमें आयरन एवं फाइबर के घुलनशील और अघुलनशील तत्व मौजूद होते है, जो वजन घटाने में मदद करते हैं
Ingredients
- गाजर - 1 kg
- मावा – ½ kg
- इलायची पाउडर – ½ छोटी चम्मच
- घी - 4 बड़ी चम्मच
- चीनी – 5 से 7 बड़ी चम्मच
- किशमिश - 1 बड़ी चम्मच
- बादाम - 2 बड़ी चम्मच कटे हुए
- काजू – 2 बड़ी चम्मच कटे हुए
- पिस्ता - 2 बड़ी चम्मच कटे हुए
Cooking Instructions
- गाजर को पहले अच्छी तरह छीलकर कस लें।
- अब गैस में एक कुकर गर्म कीजिए उसमें डालें 4 चम्मच देसी घी।
- जब घी गरम हो जाए तो इसमें कटी हुई गाजर डाल कर बीच बीच में चलते हुए मीडियम आच पर 2 मिनट तक गाजर को भून लीजिए।
- फिर उसमे चीनी और मावा डाले 5 मिनट तक को भून लीजिए।
- अब कुकर का ढक्कन बंद करके धीमी आंच में एक सीटी आने तक पका लीजिए। कुकर का प्रेशर अपने आप खत्म होने दीजिए।
- इलायची पाउडर डालकर मिक्स कीजिए और बीच बीच में चलते हुए तेज आच में पका लीजिए।
- सर्विंग बाउल में निकाल कर बारीक कटी हुई ड्राई फूड्स डालकर गार्निश कीजिए।
Comments
Leave a comment
Latest Recipes View All
Recipe of the Day!
Enter your email to receive delicious recipes daily in your inbox!