Parathas
Layered Paratha (Lachcha Paratha)
- 460 views
- 4 shares
- 4 serves
- 00h:10m prep
- 00h:35m cook
उत्तर भारत में परांठे नाश्ते में, परांठे शाम के खाने में खूब खाये जाते हैं. परांठे, वो भी लच्छे परांठे (Lachcha Parathas) बहुत ही लाजबाव होते हैं|
Ingredients
- गेंहू का आटा - 2 कप
- नमक – स्वादानुसार
- घी / तेल – सेंकने के लिए
- पानी आटा गूंथने के लिये
Cooking Instructions
- सबसे पहले आटे को नमक और घी के साथ नरम गूथ लीजिए। अब 15-20 मिनट्स के लिए आटे को सेट होने रख दीजिये। गूथे हुए आटे को थोड़ा हाथ में घी लगाकर चिकना कर ले।
- आटे की छोटी छोटी लोहियां बना लीजिए। अब सूखे आटे में लपेट कर 8-10 इंच गोल बेल लीजिए, और इसपर घी के साथ मिश्रण को फैला दे।
- अब इसके ऊपर समान रूप से थोड़ा सा आटा छिड़कें| उंग्लियों की मदद से पतली – पतली प्लीट्स बनायें|
- इन प्लीट्स को थोड़ा सा दबाते हुए लम्बाई में खींचें| ताकि एक पतली पट्टी बन जाये |
- इस पतली पट्टी पर फिर से तेल लगायें और सूखा आटा छिड़कें| पट्टी को स्विस रोल की तरह गोलाई में लपेट लें | खुले हुए सिरे को चिपका लें |
- उंगलियों से थोड़ा फैलायें या हल्का दबाव देते हुए बेलन से बेल लें | पराठा बहुत ज्यादा मोटा या बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिये| मध्यम आंच पर तवा गर्म होने के लिये रखें और तवे पर पराठा डालें |
- एक तरफ भूरी चित्तियां आने पर पलट कर दूसरी तरफ सेंकें| तेल या घी लगाते हुए दोनों तरफ सेंक भूरी चित्तियां आने तक सेंक लें| बीच – बीच में तेल लगाते रहें | ढ़ेर सारी परतों वाला कुरकुरा लच्छा परठा तैयार है| अब लच्छा परांठा तैयार है, इसे गरमा गरम आचार, दही या चटनी के साथ परोसे।
Comments
Leave a comment
Latest Recipes View All
Recipe of the Day!
Enter your email to receive delicious recipes daily in your inbox!