Parathas
Palak Puri
- 515 views
- 2 shares
- 6 serves
- 00h:12m prep
- 00h:40m cook
Palak puri is best enjoyed hot with mango chutney and chili pickle. Spinach puri served with potato curry makes a good lunchbox recipe.
Ingredients
- गेंहू का आटा – 4 कप
- बेसन का आटा – 1/2 कप
- पालक -1 गड्डी
- सौफ -१ छोटी चम्मच
- अजवाइन -1/4 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च -7-8
- लहसून - 10-12 कलिया
- जीरा -1/4 छोटी चम्मच
- काला नमक -1/4 छोटी चम्मच
- नमक स्वादानुसार
- उबला हुआ आलू -1
- तेल आवश्यकता अनुसार
Cooking Instructions
- एक पतीले में गरम पानी डाल दें फिर उसमें पालक को धो कर डाल कर पांच मिनट तक रख दें । फिर उसे किसी प्लेट में निकाल लें।
- अब मिक्सी के जार में सौफ, जीरा और लहसून और हरी मिर्च, एक चम्मच नमक को डाल कर पीस लें ।
- और पेस्ट को प्लेट पर निकाल लें।
- फिर उसी जार में पालक को डाल कर पीस लें । एक बड़े कटोरे में पालक के पेस्ट को डाल लें|
- एक उबला आलू को मसल कर डाल दें.
- एक बड़े बर्तन में गेंहू का आटा और बेसन का आटा उसमें एक चम्मच तेल डाल कर
- फिर उसमें मिला दे और अजवाइन, काला नमक डाल दें.
- सौफ, जीरा और लहसून और हरी मिर्च का पेस्ट पालक के पेस्ट और आलू को मिक्स करें।
- एक चम्मच तेल डाल कर सॉफ्ट आटा गूंथ लें ।
- गूंथे हुए आटे को 5 मिनट के लिए ढंक कर रख दीजिए
- अब गूंथे हुए आटे की लोई को लेकर इसका गेंद की साइज का बॉल बना लेंगे । फिर उसमें थोडा सा तेल लगा कर अब छोटा-छोटा गोल- गोल पूरी की तरह बेल लीजिए|
- इन पूरियों को प्लेट पर निकाल लें।
- अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके उसमें इन छोटे -छोटे पूरियों को सुनहरा होने तक तल लें ।
- अब इन पुरियों को किसी प्लेट में निकाल लीजिए ।
- ये पूरियां बहुत ही खस्ता,कुरकुरा और चटपटा लगता है। इस नाश्ता को आप चाय और आचार के साथ लें सकते है ।
Comments
Leave a comment
Latest Recipes View All
Recipe of the Day!
Enter your email to receive delicious recipes daily in your inbox!