Vegetables

Gatte Ki Sabji

  Jan 12, 2021 |   Chetna Gupta |
  • 555 views
  • 7 shares
  • 3 serves
  • 00h:10m prep
  • 00h:15m cook

A traditional dish from the state of Rajasthan – chickpea flour dumplings are boiled and then simmered in a yogurt-based tangy curry. Gatte ki sabzi tastes great with roti or plain rice! A great alternative for those days when you have no veggies in your refrigerator

Ingredients

आवश्यक सामग्री

गट्टे के लिए :

  • एक कप बेसन
  • आधा कप दही
  • एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा छोटा अजवाइन
  • आधा छोटा चम्मच नमक
  • एक चम्मच ले
ग्रेवी के लिए :
  • एक प्याज (बारीक कटा हुआ) 
  • एक चौथाई कप टमाटर की प्यूरी
  • दो चम्मच दही
  • तेल जरूरत के अनुसार
  • नमक स्वादानुसार
  • चुटकीभर हींग
  • आधा छोटा चम्मच जीरा
  • एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  • एक चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
Cooking Instructions

गट्टे बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले एक बर्तन में बेसन छान लें.
  2. इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अजवाइन और नमक मिलाएं.
  3. अब बेसन के मिश्रण में गरम तेल और दही डालकर इसे नर्म गूंद लें.
  4. गुंदे हुए बेसन से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं.
  5. अब लोई को लंबा करके रोल्स तैयार करें.
  6. मीडियम आंच में एक बर्तन में पानी गरम करें. इसमें बेसन के रोल्स डालकर मध्यम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं.
  7. फिर आंच बंद करके रोल्स को पानी से निकाल लें और इन्हें एक इंच मोटे टुकड़ों में काटें.

सब्जी बनाने का तरीका

  1. मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करें. तेल के गरम होते ही जीरा और हींग डालकर तड़का लगाएं.
  2. प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
  3. जब पेस्ट कड़ाही में चिपकने लगे तो इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, नमक और टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह चलाएं.
  4. 2 मिनट बाद दही डाले अच्छे चलाते रहे
  5. जब ग्रेवी से तेल अलग होता दिखने लगे तो बेसन के गट्टे डालकर मिक्स करें और 2 मिनट भूनें.
  6. फिर सब्जी में एक कप पानी डालकर इसे 6 से 7 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं.
  7. ग्रेवी हल्की गाढ़ी हो जाए तो आंच बंद कर दें.
  8. तैयार है बेसन गट्टे की सब्जी. इसे हरे धनिये से गार्निश कर रोटी या चावल के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
Comments

Leave a comment

Please select rating :)
Please write something :)
Please ensure that you are human.